Bihar Police News: बिहार के 7 आईजी-डीआईजी को क्यों भेजा जा रहा हैदराबाद? सभी के नाम भी आए सामने; जानें वजह

 Bihar News बिहार कैडर के 7 आइपीएस अधिकारी हैदराबाद की सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेंगे। यह प्रशिक्षण 4 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा। गृह विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया है। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले अधिकारियों में सीआइडी के आइजी डीआइजी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के सात आइपीएस अधिकारी हैदराबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण पाएंगे। यह सभी अधिकारी चार नवंबर से 29 नवंबर तक मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के चौथे चरण में शामिल होंगे। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

प्रशिक्षण में जाने वाले अधिकारियों में सीआइडी के आइजी पी कन्नन, सीआइडी की डीआइजी किम, बिहार विशेष पुलिस-11, जमुई के समादेष्टा हिमांशु शंकर त्रिवेदी, गृह रक्षावाहिनी एवं अग्निशाम सेवाओं के डीआइजी मृत्युंजय कुमार चौधरी, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के डीआइजी अभय कुमार लाल, तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु के डीआइजी अनिल कुमार और आतंकवाद निरोधक दस्ता के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल शामिल हैं।


Previous Post Next Post

Contact Form